Ferrato ने भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Disruptor महज 1,59,999 रुपये में किया लॉन्च

द वीकली टाइम्स, शुक्रवार 3 मई 2024, नई दिल्ली। ओकाया ईवी का Ferrato ने आधिकारिक तौर पर अपनी बहुप्रतीकित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दिसृप्तार को भारत में1,59,999 रुपये में लॉन्च किया है। नई लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अत्याधुनिक तकनीक से भरपूर परफॉमेंस के साथ है, जो ईवी बाइक में एक नया मानक स्थापित करती है। ईवी बाइक सेगमेंट में यह 25 पैसे प्रतिकिलोमीटर की कम लागत पर स्पोटट्स बाइक का अनुभव कराती है। एक बार की चार्जिंग में यह बाइक 129 किलोमीटर चलती है। इस मोटरसाइककल में पावरफुल PMSM सेंटर मोटर चेन है।  ओकाया ईवी के प्रबंध निदेशक श्री अंशुल गुप्ता ने ईवी मोटरसाइकिल के लॉन्च अवसर पर कहा हम भारत में ओकाया ईवी के प्रीमियम ब्रांड Ferrato के तहत भारत में Disruptor ईवी बाइक को लॉन्च करके काफी खुश हैं। हम अपनी बाइक के जरिये भारत में बाइक के शौकीन लोगोां को इलेक्ट्रिक व्हीकल EVs की पावर का शानदार अनुभव करा रहे हैं। हमारी अभूतपूव् टेक्नोलॉजी, शानदार परफॉमेंस और स्पोटी डिजाइन के साथ यह बाइक ईवी बाइक सेगमेंट में एक नया आयाम हासिल करेगी। श्री गुप्ता ने जोर देते हुए कहा यह ईवी बाइक हमारे मेड इन इंडिया के सपनो को पूरा करती है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

कवच ने किया कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन

ऑल इंडिया फ्रीडम फाइटर्स फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन का सरदार बख्तावर सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना