ऑल इंडिया फ्रीडम फाइटर्स फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन का सरदार बख्तावर सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना
द वीकली टाइम्स, बुधवार 17 अप्रैल 2024, नई दिल्ली। ऑल इंडिया फ्रीडम फाइटर्स फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग प्रेस क्लब, दिल्ली में रखी गई जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों के डेलिगेशन ने पार्टिसिपेशन किया। इस अवसर पर सरदार बख्तावर सिंह जी, गुरदासपुर पंजाब को संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। बिहार से मोहम्मद काशिफ यूनुस एवं तेलंगाना से डॉक्टर कृष्ण प्रसाद जी ने प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता दया सिंह जी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा आजादी के मतवालों ने जिस विश्वास और जिस उम्मीद से देश को आजादी दिलाई और जिस तरह का सामाजिक और राजनीतिक ढांचा बनाया, धीरे-धीरे देश और समाज में वह मर्यादाएं खत्म होती जा रही है जिसके कारण समाज का सामाजिक और राजनीतिक पतन हो रहा है. इन दृश्यों को सामने रखते हुए इस बात की आवश्यकता महसूस की गई के आजादी के मतवालों के वंशज एक संगठन बनाएं और देश के लोगों को इस बात से अवगत अवगत करवाया जाए के के किन मूल्यों के लिए लोगों ने देश को आजादी दिलाई थी।
इस अवसर पर बख्तावर सिंह जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष, दिल्ली हाई कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता टी.एस. आहूजा जी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनवर पाशा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पटना हाई कोर्ट के एडवोकेट मोहम्मद काशिफ यूनुस को राष्ट्रीय महासचिव एवं तेलंगाना से डॉक्टर कृष्ण प्रसाद को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर प्रोफेसर अनवर पाशा ने कहा कि मौजूदा हालात में फिर से एक बार उन मूल्यों को जगाने की जरूरत है जिनको लेकर हमारे बुजुर्गों ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी एवं कुर्बानियां दी थी. आज हमारी राजनीति उन मूल्यों के बिल्कुल विपरीत जा रही है जिसे ठीक करना अति आवश्यक है। इस अवसर पर पठानकोट से आए सरदार कुलवंत सिंह और सरदार गुरजीत सिंह को भी सम्मानित किया गया. ज्ञात हो के उनके पिता जत्तेदार सरदार केसर सिंह जो कि आजादी की लड़ाई के दौरान 18 साल जेल में रहे और उन्हें कोर्ट द्वारा फांसी की सजा सुनाई गई थी लेकिन पहचान की तकनीकी कारण से बाद में सजा नहीं हुई. वही सरदार बख्तावर सिंह के पिता सरदार गुर चरण सिंह जी आजादी की लड़ाई में लगभग 12 साल की उम्र में जेल गए।
आने वाले दिनों में संगठन सभी राज्यों एवं आजादी की लड़ाई मैं महत्वपूर्ण शहरों में जन जागरण चलाएगा ताकि आजादी की लड़ाई की मूल्य से लोगों को अवगत कराया जा सके। देश की सामाजिक और राजनीतिक इकाइयां कुछ लोगों को हाथ में सीमट गई है जिसकी वजह से आजादी के मतवालों का सपना पूरा नहीं हो पा रहा। इस सपना को पूरा करने के लिए अब ऑल इंडिया फ्रीडम फाइटर्स फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन पूरी ताकत से काम करेगा और देश में आजादी के मूल्यों को मजबूत करेगा। इस अवसर पर यह प्रस्ताव परित किया गया की लोकसभा चुनाव 2024 में समप्रदायिक और संविधान विरोधी शक्तियों को पुरी ताकत से हराया जाए तथा समाजवादी शक्तियां देश के सत्ता में आये और देश को सही रस्ते पर ले जाया जा सके।