फिल्म समीक्षा : स्काई फोर्स
द वीकली टाइम्स, शनिवार 25 ज नवरी 2025, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) नई दिल्ली। मेरी नजर में साल 2025 की शुरुआत अक्षय कुमार ने दमदार और शानदार अंदाज के साथ की है। एक बेहतरीन स्टोरी और एक सशक्त किरदार के साथ एयर फोर्स आफिसर की वर्दी पहने अक्षय ने ऐसी रौबदार इमेज में वापसी की है कि उनके कई सींस देखते हुए दर्शको ने मल्टीप्लेक्स ओडी में भी जमकर तालियां बजाई। करीब 125 मिनिट की यह फिल्म पाकिस्तान के ,सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले के आसपास की घटनाओं पर आधारित है। कई दशक के बाद पर्दे पर ए मेरे वतन के लोगों , जरा आंख में भर लो पानी, देख सुन कर वीरों की शहादत को देख आँखें नम हो गई । पाकिस्तान की वायु सेना ने अचानक भारत के एक एयरबेस पर हमला कर दिया। इस हमले की जवाबी कार्यवाही भारतीय सैनिकों में एक पाकिस्तानी पायलट अहमद हुसैन (शरद केलकर) को पकड़ लिया । भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर के.ओ. आहूजा ( अक्षय कुमार) अहमद हुसैन से पूछताछ करते हैं। फ्लैशबैक में विंग कमांडर के.ओ. आहूजा आदमपुर एयरबेस पर हैं और अपने साथियों को युद्ध के लिए तैयार करते हैं। इनमें...