विश्व कैंसर दिवस 2025 के अवसर पर एक्शन कैंसर हॉस्पिटल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

- कैंसर की जंग जीत चुके लोगों के सम्मान में एक्शन कैंसर हॉस्पिटल में आयोजित हुआ कार्यक्रम - रोगियों की सफलता की कहानियों को प्रदर्शित करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। - बढ़ते कैंसर को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए, सावधानियों और अन्य उपायों पर चर्चा की गई। द वीकली टाइम्स, बुधवार 5 फरवरी 2025,नई दिल्ली। कैंसर बहुत ही घातक बीमारी है, पर इस समय इसके इलाज में भी काफी प्रगति हुई है। इसी को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। भारत में कैंसर के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के विशेषज्ञों ने 2025 में भारत में कैंसर के मामलों में 12.8 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान लगाया है। इसीलिए 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस 2025 के अवसर पर एक्शन कैंसर हॉस्पिटल द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एक्शन कैंसर हॉस्पिटल के डॉ. संजीव गुप्ता- मेडिकल डायरेक्टर, डॉ श्रुति भाटिया- प्रिंसिपल कंसलटेंट गायनी ऑंकोलॉजी व डॉ. मनोज कुमार शर्मा- डायरेक्टर रेडिएशन ऑंकोलॉजी, डॉ. समित प...