सिंधी समाज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में किया भाजपा समर्थन

• केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी सहित राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार श्री उमंग बजाज और नई दिल्ली के भाजपा सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज की मौजूदगी में 

द वीकली टाइम्स, बुधवार 29 जनवरी 2025, नई दिल्ली। सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) की और से राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार श्री उमंग बजाज को समर्थन देने के लिए आयोजित राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता से परिचर्चा के भव्य कार्यक्रम में जिसमें सिंधी समाज सहित अन्य समाज से सैकड़ों समाज के दिग्गज मौजूद रहे इस अवसर पर सिंधी समाज दिल्ली (पंजीकृत) के अध्यक्ष श्री जगदीश नागरानी, महासचिव श्री नरेश कुमार बेलानी, श्री अशोक लालवानी अध्यक्ष सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया (उत्तर भारत), श्री विजय इसरानी अध्यक्ष प्रगतिशील सिंधी समाज, इत्यादि अनेको संस्थानों के प्रमुखों ने अपनी संस्था की और से  केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी सहित नई दिल्ली के भाजपा सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज, श्री राकेश दुरेजा नगर संचालक आर एस एस, श्री प्रतीक शर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा को राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार श्री उमंग बजाज के समर्थन में एकजुट होकर श्री उमंग बजाज को राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के महासचिव श्री नरेश बेलानी ने कहा इस दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज ने सभी बड़ी राजनितिक पार्टयों से अपील किया था की इस बार सिंधी समाज से किसी को उम्मीदवार बनाया जाए परन्तु सभी राजनितिक पार्टियों ने सिंधी समाज की इस अपील को नहीं माना जिस कारण सिंधी समाज के प्रमुखों ने निर्णय लिया इस चुनाव में सिंधी समाज निर्दलीय रूप में 10  सिंधी बाहुल्य क्षेत्र से अपना उम्मीदवार उतारेगा। इस निर्णय के बाद केवल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सिंधी समाज से अपनी गलती मानते हुए भविष्य में सिंधी समाज को हर जगह सम्मान देने का आश्वासन दिया जिस कारण इस बार सिंधी समाज अपनी राजनितिक मतभेद को छोड़कर एक विचार धारा बनाया। 

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने भारतीय जनता पार्टी के मोदी सरकार की उपलब्धियां और दिल्ली सरकार की नकामी बताते हुए भाजपा को वोट देने की अपील किया। क्षेत्र की भाजपा सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज ने दर्शकों के बीच जाकर कहा आज में आपके पास अपने छोटे भाई और राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार श्री उमंग बजाज को भारी मतों से जिताने के लिए आपने अनुरोध करने आयी हूँ मुझे उम्मीद है आप लोग उमंग बजाज को भारी मतों से जिताकर अपना विधायक बनाएंगे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार श्री उमंग बजाज और केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी का क्षेत्र की जनता से परिचर्चा कार्यक्रम की फोटो

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे