सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने नव वर्ष की पूर्व शाम पर ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड क्रूज प्रतिभागियों 2025 का किया अभिनंदन

द वीकली टाइम्स, शनिवार 4 जनवरी 2025, नई दिल्ली। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने नव वर्ष की पूर्व शाम पर नव वर्ष का स्वागत करने के लिए रंगारंग कार्यक्रम के साथ अपनी कार्यकारी समिति की बैठक के साथ-साथ फरवरी 2025 में सिंधी कल्चर, भाषा, विरासत इत्यादि पर दुनिया के 160 से अधिक दिग्गज सिंधी  समाज के लोग एक साथ मिलने के लिए 21 दिन की ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड क्रूज की यात्रा पर जा रहे है। इसलिए नव वर्ष के स्वागत पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड क्रूज प्रतिभागियों 2025 का किया अभिनंदन किया। इस अवसर पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के संस्थापक पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व राजयसभा सांसद श्री सुरेश केशवानी नववर्ष की बधाई देते हुए कहा ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड क्रूज यात्रा सिंधी समाज के लिए यादगार यात्रा होगी। कियोंकि इस यात्रा में सिंधी समाज की सभी पहलुओं पर आपसी चर्चा होगी। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्र्टीय महासचिव श्री चन्दर भान लालचंदानी ने बताया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की कार्यकारी समिति की बैठक में वर्ष 2025 के कई महत्पूर्ण कार्यक्रम करने की योजना के साथ अपना विस्तार भी किया। इस अवसर पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के उत्तर भारत के अध्यक्ष और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड क्रूज प्रतिभागियों 2025 के मुख्य आयोजक श्री अशोक लालवानी ने सभी को नववर्ष की बधाई देते हुए हुए कहा यह पिछले वर्ष की यात्रा से और अधिक बेहतर होने वाली है कियोंकि इसमें सिंधी समाज के कई मुख्य मुद्दों पर आपसी चर्चा होगी। साथ साथ ही बताया नववर्ष की इस शाम में पुरे देश के सिंधी संमाज के दिग्गज शामिल हुए हैं।  इस शाम को और सुहाबना बनाने के लिए मशहूर सिंगर कनिष्क लोहिआ ने अपनी कनिष्क लाइव बैंड के माध्यम से सूंदर गाने के प्रस्तुति किया और मशहूर शायरा शमा परवीन ने अपनी शायरी और गजल से नववर्ष की शाम को और मनमोहक बनाया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने श्री खूबो मंघाराम गुरनानी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ओमान चैप्टर का बनाया अध्यक्ष