NPC क्लब और हिप्पो होम में होगा आपसी गठबंधन, मिलकर करेगी काम

 

द वीकली टाइम्स, बुधवार 16 अक्टूबर 2024, गुरुग्राम। NPC क्लब जो भवन निर्माणाधीन से जुड़े सभी संस्थाओं का संयुक्त प्रमुख क्लब और हिप्पो होम जो भवन निर्माणाधीन में प्रयोग होने वाले सामग्री को बेचने वाली प्रमुख संस्था है उसका जल्द ही आपसी गठबंधन होगा। इसकी जानकारी NPC क्लब  के सचिव और NPC क्लब गुरुग्राम चैप्टर की निदेशक रितु भटनागर ने दिया उन्होंने आगे कहा गुरुग्राम के हिप्पो होम में NPC क्लब के वास्तुकार रोहित जैन के नेतृत्व में Conxn बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें NPC क्लब के अध्यक्ष योगेश, अतिरिक्त विकास निदेशक अरुण नारंग, और अतिरिक्त कार्यशाला निदेशक फिरोज उपस्थित थे। NPC क्लब के अध्यक्ष योगेश ने बताया Conxn की बैठक का मेजबानी हिप्पो होम के सीबीओ अमरनाथ और मुख्य बिजनेश इंस्टीट्यूशनल कमल मेहरा ने किया। NPC क्लब  के अध्यक्ष योगेश ने आगे कहा Conxn बैठक में NPC क्लब के सभी दस स्तंभों ने भाग लिया। और जल्द ही NPC क्लब और हिप्पो होम मिलकर भवन निर्माण में कार्य करेंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार श्री उमंग बजाज और केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी का क्षेत्र की जनता से परिचर्चा कार्यक्रम की फोटो

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे