फिल्म द यूपी फाइल्स का दिल्ली में हुआ प्रमोशन

 

द वीकली टाइम्स, रविवार 28 जुलाई 2024, नई दिल्ली। हाल ही में मिर्जापुर फेम अभिनेता अनिल जॉर्ज अपनी आनेवाली फिल्म द यूपी फाइल्स की प्रेस मीट के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। पीवीआर प्लाजा, कनॉट प्लेस में फिल्म के निर्देशक नीरज सहाय और निर्माता कुलदीप उमराव सिंह ओस्तवाल की मौजूदगी में प्रमोशनल कार्यक्रम हुआ। यह फिल्म 26 जुलाई, 2024 को रिलीज होनेवाली है। द यूपी फाइल्स सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की कहानी पर आधारित है जिन्हें भारत की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना गया है। बातचीत के दौरान अभिनेता अनिल जॉर्ज ने अपने किरदार के बारे में बताया कि फिल्म में वह ‘अब्दुल्ला’ नामक किरदार निभा रहे हैं, जो नकारात्मक किरदार है। हालांकि, उन्होंने अपने किरदार के बारे में खुलकर कुछ नहीं बताया और कहा कि ‘अधिक जानकारी के लिए फिल्म देखना ही ज्यादा मुनासिब होगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे