SIAM ने विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के अवसर पर देश भर में आयोजित किया पर्यावरण अनुकूल गतिविधियां

द वीकली टाइम्स, शुक्रवार 7 जून 2024, नई दिल्ली। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (SIAM) की पहल सोसाइटी फॉर ऑटोमोटिव फिटनैस एण्ड एनवायरनमेन्ट (SAFE) ने गर्व के साथ विश्व पर्यावरण दिवस 2024 का जश्न मनाया। इस अवसर पर देश भर के ऑटोमोबाइल डीलरों एवं सर्विस स्टेशनों क सहयोग से पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदाराना गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस साल के विश्व पर्यावरण दिवस का विषय है ‘‘लैण्ड रीस्टोरेशन, डेज़र्टीफिकेशन और ड्रॉट रेज़िलिएन्स’- जो स्थायित्व के लिए सियाम की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इसी विषय के मद्देनज़र सियाम ने बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान का आयोजन किया, जिसे ऑटोमोटिव उद्योग में स्थायी विकास को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया था। इस पहल के तहत सियाम ने अपने सदस्यों, डीलरशिप्स एवं सर्विस स्टेशनों के सहयोग से दिन भर वाहनों की कॉम्प्लीमेंटरी पॉल्युशन अंडर कंट्रोल (पीयूसी) जांच की और ऑथोराइज़्ड सेंटरों पर मुफ्त पीयूसी सर्टिफिकेट दिए। इसके अलावा सियाम ने उपभोक्ताओं को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरुक बनाने और पर्यावरण अनूकूल प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास में मुफ्त पौधे भी बांटें।

श्री प्रशांत के बैनर्जी, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर सियाम ने इस अवसर पर कहा विश्व पर्यावरण दिवस हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का मौका देता है। अपनी सेफ पहल के माध्यम से हम ऑटोमोटिव सेक्टर में और इसके दायरे से बाहर भी स्थायित्व की संस्कृति को बढ़ावा देना चाहते हैं। इस साल की गतिविधियां- पीयूसी जांच से लेकर पौधों के वितरण तक- पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को बढ़़ावा देने तथा पर्यावरणी मुद्दों के बारे में जागरुकता बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। इसके अलावा स्थायी परिवहन को बढ़ावा देने के लिए सियाम ने नई दिल्ली में एक अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘इंटीग्रेशन मिशन लाईफ इन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीः ट्रांज़िशनिंग टुवर्ड्स विकसित भारत’ का आयोजन भी किया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन में सरकारी संगठनों, कॉर्पोरेट सेक्टरों, ऑटोमोबाइल ओईएम के प्रवक्ताओं एवं देश-विदेश से उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इन प्रवक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए स्थायी भावी परिवहन का मार्ग प्रशस्त किया। इस इंटरनेशनल सम्मेलन ने स्थायी परिवहन के क्षेत्र में अग्रणी विचारक के रूप में सियाम की स्थिति को मजबूत बनाया, यहां ऑटोमोटिव उद्योग में पर्यावरण स्थायित्व को शामिल करने के लिए व्यवहारिक समाधानों एवं रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया। उम्मीद है कि यह सम्मेलन स्थायी एवं प्रत्यास्थ भविष्य की दिशा में सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस तरह की पहलों के माध्यम से सियाम पर्यावरण के प्रति सजग ऑटोमोटिव उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है, जो हरित एवं अधिक स्थायी भविष्य के लिए इनकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे