रिअलिटी पंडत प्रापर्टी ने भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए मीठा शरबत बांटा

द वीकली टाइम्स, शुक्रवार 21 जून 2024, गाजियाबाद। इस साल गर्मी लोगों की पूरी तरह से अग्निपरीक्षा लेने का काम कर रही है। मानसून  के  लगातार पीछे हटने से लोगों को मई के बाद जून की भीषण गर्मी में सूरज की तपिश में झुलसने के लिए विवश होना पड़ रहा है। बारिश का इंतजार लम्बा होने के कारण लोग भयंकर और जानलेवा गर्मी के कारण परेशान हैं और इसका सीधा असर जनजीवन पर भी पड़ रहा है। भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति के साथ ही जलापूर्ति भी प्रभावित होने के कारण बिना पानी और बिजली के गर्मी में लोग बिलबिला उठे हैं। ऐसी भीसड़ गर्मी को देखते हुए ग़ाज़ियाबाद के वैशाली सेक्टर 4 स्थित रिअलिटी पंडत प्रापर्टी डीलर की तरफ से मीठे  शरबत की छबील लगाई गई , जहाँ  राहगीरों, स्थानीय लोगों, व्यापारियों, ग्राहकों को मीठा शरबत पिलाया गया। इसे पीकर लोगों ने चैन की सांस ली और सभी का आभार जताया।  अस्पष्ट रहे की भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मजबूरी में ही लोग घरों के बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में वैशाली मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों को जब मीठे शरबत की छबील दिखाई दी तो उन्होंने राहत महसूस की।लोगों को शरबत पीकर थोड़ा चैन मिला। इसके बाद लोग आगे के लिए रवाना हो गए। बड़ी संख्या में लोगों ने मीठा शरबत ग्रहण किया।  इस अवसर पर सोनी सर , उन का पूरा परिवार और सुनील कसाना के इलावा रिअलिटी पंडत प्रापर्टी डीलर के  कई कार्याकर्ता मौजूद थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे