फिल्म समीक्षा : सावी
द वीकली टाइम्स, रविवार 2 जून 2024, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) नई दिल्ली। फिल्म सावी 31 मई 2024 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म है। फिल्म सावी का वीरवार को डिलाइट सिनेमा, दिल्ली में प्रेस शो हुआ जिसमें इस फिल्म को देखने का मुझे अवसर मिला। फिल्म सावी जूनून मैं कुछ भी करने की हिम्मत को दर्शाती फिल्म है इसलिए जूनून को कुछ अच्छे के लिए रखना चाहिए। फिल्म के मुख्य कलाकार दिव्या खोसला, अनिल कपूर, हर्षवर्धन राणे, इत्यादि हैं। सावी एक बॉलीवुड ड्रामा और मर्डर मिस्ट्री फिल्म है। फिल्म में दिव्या खोसला, अनिल कपूर, हर्षवर्धन राणे लीड रोल में नजर आयेंगे। दिव्या खोसला ने सावी की भूमिका में सावित्री जो यमराज से अपने पति को लेकर आ जाती है उसको याद दिला देती है। ऐसा ही कुछ इस फिल्म में देखने को मिलता है जिसमें सावी का पति मर्डर के आरोप में जेल चला जाता है। इसलिए इस फिल्म की बहुत ज्यादा कहानी आपको बताकर आपकी फिल्म का आनंद ख़राब नहीं करती। इस फिल्म को देखने की राय में हर किसी को देती हूँ। इस फिल्म को मैँ पांच में से साढ़े तीन नंबर देती हूँ और मर्डर मिस्ट्री बनी फिल्म को पसंद करने वालों के लिए पांच में से चार नंबर देती हूँ।