हंस जि़मर स्‍पेशल को देखिये सोनी बीबीसी अर्थ और सोनी पिक्‍स पर

द वीकली टाइम्स, शनिवार 22 जून 2024, नई दिल्ली। सोनी बीबीसी अर्थ और सोनी पिक्‍स इस वर्ल्‍ड म्‍युजिक डे पर हंस जि़मर के प्रशंसकों को संगीतमय सौगात देने के लिये तैयार हैं। इन चैनलों ने 21 जून, 2024 के लिये पूरे दिन भर का कार्यक्रम तैयार किया है, जिसमें हंस  जि़मर का संगीत होगा। इतना ही नहीं सोनी बीबीसी अर्थ और सोनी पिक्‍स पर एक साथ दोपहर 12:00 बजे और रात 9:00 बजे ‘हंस जि़मर- हॉलीवुड रेबेल’ का प्रीमियर भी किया जायेगा, जो दर्शकों की खुशी को दोगुना कर देगा। यह शो दर्शकों को इस मशहूर कम्‍पोजर की जिन्‍दगी और कामों की गहन जानकारी देगा। हंस जि़मर, जोकि एक एकेडमी पुरस्‍कार विजेता कम्‍पोजर हैं और जिन्‍हें फिल्‍मों तथा डॉक्‍युमेंट्रीज में अपने दिलचस्‍प कम्‍पोजिशंस के लिये जाना जाता है, दोनों चैनलों के रोचक सेगमेंट्स की एक श्रृंखला में दिखेंगे। सोनी बीबीसी अर्थ हमारी पृथ्‍वी की भव्‍यता को दर्शाने वाले कार्यक्रमों की एक शानदार श्रृंखला पेश करेगा। साथ ही इस पर ‘हंस जि़मर- हॉलीवुड रेबेल’ का प्रीमियर भी किया जायेगा। चैनल का लक्ष्‍य है दर्शकों को फ्रोज़न प्‍लानेट 2 की बर्फीली दुनिया से ब्‍लू प्‍लानेट 2 तक लेकर जाना और धरती के सबसे ठंडे हिस्‍सों की सैर कराना। इसमें समुद्र की लहरों के नीचे छुपे रहस्‍यों का खुलासा होगा। ये कार्यक्रम वन्‍यजीवन और पृथ्‍वी के विविध परिदृश्‍यों पर भी गहन जानकारी देते हैं। इसमें नैचर्स ग्रेटेस्‍ट डांसर्स, प्‍लानेट अर्थ 2, सेवन वर्ल्‍ड्स, वन प्‍लानेट और फ्रोज़न प्‍लानेट 2 पीक्‍स एण्‍ड साउथ शामिल हैं। दूसरी ओर, सोनी पिक्‍स पर ‘हंस जिम्‍मर- हॉलीवुड रेबेल’ के प्रीमियर के अलावा जि़मर के संगीत से सजी धमाकेदार फिल्‍मों को प्रस्‍तुत किया जायेगा। दर्शक सिनेमा जगत की बेमिसाल कृतियों के संदर्भ में उनके संगीत का अनुभव ले सकेंगे। इनमें बैटमैन बिगिन्‍स, द डार्क नाइट, द डार्क नाइट राइसेस और डंकिर्क जैसी जानी-मानी फिल्‍में शामिल हैं। इस वर्ल्‍ड म्‍युजिक डे पर सोनी बीबीसी अर्थ और सोनी पिक्‍स के साथ प्रकृति की महानतम कहानियों और सिनेमाई शाहकारों का संगम देखिये, जो सचमुच एक यादगार अनुभव देगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे