फिल्म समीक्षा : मिस्टर एन्ड मिसेज माही
द वीकली टाइम्स, रविवार 2 जून 2024, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) नई दिल्ली। फिल्म मिस्टर एन्ड मिसेज माही 31 मई 2024 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म है। फिल्म मिस्टर एन्ड मिसेज माही का बुधवार को डिलाइट डायमंड सिनेमा, दिल्ली में प्रेस शो हुआ जिसमें इस फिल्म को देखने का मुझे अवसर मिला। फिल्म मिस्टर एन्ड मिसेज माही भारतीय युवाओं में क्रिकेट खेलने का कितना उत्साह है उसको दर्शाती है। फिल्म के मुख्य कलाकार राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, अभिषेक बनर्जी, पुर्णेन्दु भट्टाचार्य, जरीना वहाब, अरिजीत तनेजा इत्यादि हैं। मिस्टर एन्ड मिसेज माही एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन शरण शर्मा द्वारा किया रहा है। फिल्म में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर लीड रोल में नजर आयेंगे। जान्हवी कपूर, महिमा के रोल में और राजकुमार राव, महेंद्र के रोल में नजर आयेंगे। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर है। साथ में यह फिल्म समाज को निस्वार्थ दूसरों के लिए करने पर स्वयं को अपने आप मिल जाएगी यह संदेश देती है। फिल्म बहुत अच्छी है पुरे परिवार व दोस्तों के साथ बैठकर फिल्म को देखा जा सकता है। इसलिए इस फिल्म की बहुत ज्यादा कहानी आपको बताकर आपकी फिल्म का आनंद ख़राब नहीं करती। इस फिल्म को देखने की राय में हर किसी को देती हूँ। इस फिल्म को मैँ पांच में से चार नंबर देती हूँ और क्रिकेट पर आधारित बनी फिल्म को पसंद करने वालों के लिए पांच में से साढ़े चार नंबर देती हूँ।