ऑर्किड्स स्‍कूल ने पहली बार इंटर-स्‍कूल स्‍पोर्ट्स फेस्‍ट यूफोरिया-समर एडिशन किया शुरू

• ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्‍कूल ने अपने इंटर-स्‍कूल स्‍पोर्ट्स फेस्‍ट ‘यूफोरिया- समर एडिशन 2024 के डेब्‍यू का जश्‍न मनाया, गोल्‍फ कोर्स कैम्‍पस, सेक्‍टर 55 में तीन दिनों तक शानदार आयोजन हुआ

• स्‍पोर्ट्स फेस्‍ट में नेशनल बास्‍केटबॉल कोच और भूतपूर्व अंतर्राष्‍ट्रीय खिलाड़ी श्री विक्रम गुर्जर, फिटनेस कोच अभिषेक वर्मा और टीन फैशन मॉडल रिशिधा कटना जैसे प्रतिष्ठित‍ पदाधिकारी उपस्थित हुए

• यूफोरिया- समर एडिशन 2024 में दिल्‍ली एनसीआर क्षेत्र के युवा एथलीटों की बेजोड़ प्रतिभा और खेलभावना दिखी

द वीकली टाइम्स, रविवार 19 मई 2024, गुरुग्राम। स्‍कूलों की अग्रणी के12 चेन में से एक, ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्‍कूल ने पहली बार अपने इंटर-स्‍कूल स्‍पोर्ट्स फेस्‍ट ‘यूफोरिया- समर एडिशन 2024’ सफलतापूर्वक शुरू किया है। इसमें दिल्‍ली एनसीआर क्षेत्र के युवा एथलीटों की असाधारण प्रतिभा एवं खेलभावना की प्रशंसा की गई। 17 मई से शुरू होकर 19 मई, 2024 तक चलने वाले इस फेस्‍ट के दौरान स्‍कूल के मैदानों में भरपूर रोमांच देखने को मिल रहा है, क्‍योंकि फेस्‍ट में भाग लेने वालों ने खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर दिलचस्‍पी ली। इस आयोजन में नेशनल बास्‍केटबॉल कोच और भूतपूर्व अंतर्राष्‍ट्रीय खिलाड़ी विक्रम गुर्जर, फिटनेस कोच अभिषेक वर्मा और टीन फैशन मॉडल रिशिधा कटना ने शिरकत की। तीन दिन के आयोजन में खेलों का अद्भुत नजारा दिखा, जैसे कि बास्‍केटबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस, स्‍कैटिंग, शतरंज और ताइक्‍वॉन्‍डो। इस आयोजन में एक स्‍पेशल डांस सेशन भी हुआ। 

यूफोरिया- समर एडिशन 2024 में 20 प्रतिष्ठित शिक्षा संस्‍थानों ने भाग लिया। इनमें जाने-माने नाम जैसेकि शिव नाडर स्‍कूल, जीडी गोयनका सिग्‍नैचर स्‍कूल, मानव रचना इंटरनेशनल स्‍कूल, दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल, यूरो इंटरनेशनल स्‍कूल, आदि शामिल हैं। यूफोरिया वास्‍तव में एकता और खेलभावना का प्रतीक बन गया।नेशनल बास्‍केटबॉल कोच और भूतपूर्व अंतर्राष्‍ट्रीय खिलाड़ी विक्रम गुर्जर इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि थे। उन्‍होंने उभरते खिलाडि़यों को महत्‍वपूर्ण जानकारी और प्रोत्‍साहन दिया। अपने विचार रखते हुए, विक्रम ने कहा, ‘‘यूफोरिया- समर एडिशन 2024 में इन नन्‍हे खिलाडि़यों की प्रतिभा देखना वाकई प्रेरक है। इस तरह के आयोजन न सिर्फ शारीरिक तंदुरुस्‍ती को बढ़ावा देते हैं, बल्कि टीम के साथ काम करने, अनुशासन तथा खेलभावना जैसे महत्‍वपूर्ण मूल्‍य भी सिखाते हैं। मैं बच्‍चों के बीच खेलों के उत्‍साह को बढ़ावा देने के लिये इतना शानदार मंच प्रदान करने पर ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्‍कूल की प्रशंसा करता हूं।’ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्‍कूल में एकेडमिक्‍स की सीनियर वीपी सुमित्रा गोस्‍वामी ने कहा ऑर्किड्स में हमारे स्‍कूल का पाठ्यक्रम बच्‍चों को ताकत, गति, सहनशीलता, चपलता, लचीलेपन, नियंत्रण, सं‍तुलन, आदि से सशक्‍त करता है। 

हमारा सबसे पहला उद्देश्‍य यह सुनिश्‍चित करना है कि हर विद्यार्थी को अपनी पसंद के विषय में सबसे बढि़या सीखने का महत्‍वपूर्ण अवसर मिले। यूफोरिया- समर एडिशन 2024 संपूर्ण शिक्षा के लिये हमारी अटूट प्रतिबद्धता दिखाता है। ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्‍कूल के गोल्‍फ कोर्स सेक्‍टर 55 की प्रिंसिपल मधु पांडे ने ‘यूफोरिया’ की सफलता पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, भाग लेने वाले सभी बच्‍चों का उत्‍साह, प्रतिभा और समर्पण देखना सचमुच प्रेरक था। मैं भाग लेने वाले सभी स्‍कूलों को हार्दिक धन्‍यवाद देती हूँ, जिनका इस आयोजन की सफलता में योगदान रहा। यूफोरिया- समर एडिशन 2024 की मेजबानी करने के बाद हम वाकई सम्‍मानित महसूस कर रहे हैं।यूफोरिया- समर एडिशन 2024 में उत्‍साह से भाग लेने वालों ने अपनी दक्षता और दृढ़ता का परिचय दिया। उन्‍होंने दर्शकों को अपने शानदार प्रदर्शन और खेलों को लेकर अपने जुनून से आकर्षित किया। हर इवेंट एथलीटिसिज्‍़म और टीमवर्क का सबूत था, क्‍योंकि विद्यार्थियों ने अपनी क्षमता से बढ़कर प्रतियोगिता के रोमांच को अपनाया। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे