ITC YiPPee! का लिव बेटर प्रोग्राम महिलाओं को खुद का व्यवसाय शुरु करने में मदद कर रहा

द वीकली टाइम्स, रविवार 17 मार्च 2024, नई दिल्ली।  ITC के Sunfeast YiPPee! ने सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देने हेतु, सम्मानजनक आजीविका अवसर निर्माण करने के लिए YiPPee! लिव बेटर प्रोग्राम शुरु किया है। इस पहल का उद्देश्य कमज़ोर सामाजिक-आर्थिक तबके से आने वाली महिलाओं को खुद का व्यवसाय शुरु कर, अपनी आजीविका चलाने में मदद करना है। यह प्रोग्राम दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एनजीओ प्रयत्न के साथ भागीदारी में चलाया जा रहा है, जो महिलाओं को अपनी फुड-कार्ट शुरु करके एक बेहतर जीवन जीने में मदद करेगी। इस पहल के अंतर्गत महिलाओं को विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग एवं वर्कशॉप के माध्यम से आवश्यक कौशल, सर्टिफिकेशन और जानकारियां दी जा रही है, ताकि वे अपना व्यवसाय चलाने में सक्षम बनें और आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकें। इन महिलाओं की आजीविका शुरु करने के लिए, उन्हें एक मोबाइल फुड-कार्ट, खाने-पीने की चीज़ें बनाने के लिए ज़रूरी सामान और सामग्री के रूप में शुरुआती निवेश भी दिया जा रहा है। प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाली महिलाओं को फुड-कार्ट एवं अन्य संसाधन प्रदान करने के पहले चरण में नोएडा में 8 मार्च को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिलाओं द्वारा खुद का व्यवसाय शुरु करने के बाद भी उन्हें इस प्रोग्राम के जरिये निरंतर मार्गदर्शन और सहायता मिलती रहेगी। 

इस पहल के बारे में बात करते हुए, कविता चतुर्वेदी, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, स्नैक्स, नूडल्स एंड पास्ता, ITC लि. ने कहा, “ITC द्वारा सामाजिक स्थायित्व और बड़े स्तर पर आजीविका निर्माण में योगदान देने के लिए विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए गए हैं। इस मामले में कंपनी ने पूरी दुनिया में एक मिसाल कायम की है। Sunfeast YiPPee! ने एक ऐसा माहौल बनाने की पहल की है, जहां महिलाएं जीवन में आगे बढ़ते हुए अपनी आजीविका खुद चला सकें। हमारे संसाधन और विशेषज्ञता के साथ हमें इस बात का पूरा विश्वास है कि इन महिलाओं के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला सकेंगे। एनजीओ प्रयत्न के हेड, श्री प्रतीक ने कहा, “हमारे मिशन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सक्षम बनाना है। इस योजबनाबद्ध भागीदारी के जरिये, हम महिलाओं के लिए ऐसे वास्तविक अवसर तैयार करना चाहते हैं, जिनकी मदद से वो जीवन में आगे बढ़ें और अपने सपने पूरे कर सकें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे