मारुति सुज़ुकी की IES यूनिवर्सिटी भोपाल के साथ हुई पार्टनरशिप

पेश करेगी ऑटोमोबाइल रिटेल में BBA प्रोग्राम

एकेडमिक ईयर 2023-24 से होगी प्रोग्राम की शुरुआत

द वीकली टाइम्स, शुक्रवार 19 जनवरी 2024, नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल रिटेल के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण से जुड़े प्रयासों को और सशक्त करते हुए, मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने IES यूनिवर्सिटी, भोपाल के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किए। इस पार्टनरशिप के तहत रिटेल मैनेजमेंट के क्षेत्र में उद्योग आधारित तीन-वर्षीय BBA प्रोग्राम पेश किया जाएगा।  इस प्रोग्राम में एक साल की क्लासरूम ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इसके बाद छात्रों को मारुति सुज़ुकी डीलरशिप पर दो साल की ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग (OJT) दी जाएगी। इससे प्रोग्राम के छात्रों को विषय की संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। मारुति सुज़ुकी और IES यूनिवर्सिटी ने मिलकर भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए और यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुरूप यह प्रोग्राम विकसित किया है। दो साल की OJT के दौरान भोपाल की मारुति सुज़ुकी डीलरशिप पर छात्रों को वास्तविक परिस्थितियों में अपने स्किल को निखारने का मौका मिलेगा। कंपनी के ‘Earn While You Learn’  मॉडल के तहत छात्रों को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इस प्रोग्राम के तहत पात्र उम्मीदवारों को प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करने का भी प्रयास किया जाएगा। 

श्री राहुल भारती, एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉरपोरेट अफेयर्स, मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा भारत सरकार के 'स्किल इंडिया' मिशन के तहत, मारुति सुज़ुकी ने विस्तृत कौशल विकास कार्यक्रमों की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत हमने 3 JIM स्थापित किए हैं, 22 ITI को अडॉप्‍ट किया है, साथ ही पूरे भारत के 13 विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी की है। इन प्रयासों के साथ हमारा लक्ष्य छात्रों को ऐसा प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे उनका कौशल विकास हो और वे बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकें। इसी के साथ, हमारा प्रयास है कि उद्योग को भी बेहतरीन गुणवत्ता वाले प्रशिक्षित कर्मचारी मिल सकें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार श्री उमंग बजाज और केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी का क्षेत्र की जनता से परिचर्चा कार्यक्रम की फोटो

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे