जरूरतमंद बच्चों को रिवॉर्ड देकर गुरु अंगद पब्लिक स्कूल ने मनाया स्पोर्ट्स डे
द वीकली टाइम्स, रविवार 28 जनवरी 2024, नई दिल्ली। अशोक विहार स्थित गुरु अंगद पब्लिक स्कूल की ओर से स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी किया और खेलों के जरिए आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पहलवान अर्जुन पुरस्कार विजेता दिव्या काकरान, रेस्लिंगअमित ढाका, नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष व फेडरेशन ऑफ सदर बाज़ार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, युवा नेता भाजपा प्रतीक सिंह जानू को स्कूल के चेयरमैन मनजीत सिंह सेठी, महासचिव सतपाल सिंह मांग व प्रिंसिपल मनजीत कौर ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सतपाल सिंह मांग ने बताया मनजीत सिंह सेठी, पुष्पेंद्र सिंह चावला व परमजीत सिंह छाबड़ा ने जरूरतमंद बच्चों को रिवॉर्ड देखकर सम्मानित किया उन्होंने सभी से निवेदन किया लंगर के साथ शिक्षा के लंगर लगाए जो बच्चे जरूरतमंद है उनको पढ़ने में उनकी सहायता करें।
दिव्या ने कहा वह छोटे से गांव से निकाल कर इतने बड़े शिविर तक पहुंची है सबसे बड़ा योगदान उनके माता-पिता कर रहा है जब मैं छोटी थी इसी प्रकार बच्चों के बीच में बैठकर कार्यक्रम देखी थी और मैं चाहती हूं ये बच्चे भी आने समय में हमारे देश का मान सम्मान बढ़ाएं। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा जिस प्रकार बच्चे ऑनलाइन गमों की ओर बढ़ रहे हैं यह ऐसा नशा है जो बच्चों का भविष्य बिगाड़ रहा है माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों को खेलो व कला से जोड़ और पार्कों में भेजें। प्रतीक सिंह जानू ने गुरु अंगद देव पब्लिक स्कूल के बच्चों का स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा किस प्रकार कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई है वह बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर अमरजीत सिं ह जग्गी वाइस चेयरमैन, मनिदर पाल सिंह कोषाध्यक्ष, गुरप्रीत सिंह भसीन उपाध्यक्ष, हरमीत सिंह चंडोक संयुक्त सचिव, जगमोहन सिंह एडवोकेट, शीतल सेठ, सुरेंद्र पाल चड्ढा, पुष्पेंद्र चावला, अरविंदर सिंह रूबी, इंद्रजीत सिंह चंडोक, राजा मिगलानी, राजन भाटिया, परमजीत सिंह छाबड़ा उपस्थित थे।