फिल्म समीक्षा : मैं अटल हूँ
द वीकली टाइम्स, शुक्रवार 19 जनवरी 2024, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) नई दिल्ली। फिल्म मैं अटल हूँ 19 जनवरी 2024 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म है। फिल्म मैं अटल हूँ का वीरवार को डिलाइट सिनेमा, दिल्ली में प्रेस शो हुआ जिसमें इस फिल्म को देखने का मुझे अवसर मिला। मैं अटल हूँ बॉलीवुड बायोग्राफी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव द्वारा किया गया है। फिल्म मैं अटल हूँ में पंकज त्रिपाठी, अटल बिहारी वाजपेयी की मुख्य भूमिका में दिखाई देंगें। हेरोइन के रूप में पंकज त्रिपाठी का साथ दिया है पौला मकगलिन जो अटल बिहारी वाजपेयी की लड़की मित्र राजकुमारी के रूप में हैं। और फिल्म के लेखक उत्कर्ष नैथानी है। फिल्म मैं अटल हूँ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन से लेकर जब तक प्रधानमंत्री रहे तब तक का दिखया गया है। फिल्म बेहद अच्छी है परिवार के साथ सिनेमाघरों में जाकर देखा जा सकता है। जिन दर्शकों को किसी की बायोग्राफी या राजनीति में रूचि रखने वालों को तो पसंद आएगी। इसलिए बायोग्राफी या राजनीति में रूचि रखने वाले दर्शकों के लिए इस फिल्म को मैँ पांच में से साढ़े चार नंबर देती हूँ। और जिन दर्शकों को बायोग्राफी या राजनीति में रूचि नहीं है उन दर्शकों के लिए मैँ पांच में से साढ़े तीन नंबर देती हूँ।