लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर रामलीला का मंचन हुआ
द वीकली टाइम्स, शनिवार 20 जनवरी 2024, नई दिल्ली। लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि 550 वर्ष से भी अधिक संघर्ष के बाद अयोध्या में आयोजित प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में नेशनल क्लब फतेहपुरी चांदनी चौक पर प्रभु श्री राम को समर्पित लव कुश रामलीला कमेटी ने राजा जनक के दरबार में बहुत ही मनोहारी धनुष भंग, राम सीता विवाह की रामलीला का मंचन किया | जिसमें सैकड़ो राम भक्तों ने बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ राम सीता विवाह के अवसर पर पुष्प वर्षा की, विवाह उत्सव को दिवाली की तरह मिठाई भेंट कर मनाया गया| इस अवसर पर पूरे विधि विधान, वैदिक मंत्रो, विद्वान पंडितो, शंख, मृदंग, डमरू, घड़ियाल, शहनाई, ताशा, हर्ष ध्वनि द्वारा प्रभु श्री राम की चरण वंदना की गई। रामचरितमानस की प्रति, अयोध्या के श्री रामचंद्र जी का एक छायाचित्र इस अवसर पर भेंट किया गया लव कुश रामलीला कमेटी की ओर से दीपक एवं घी का वितरण किया गया। भक्त अपने-अपने घरों में राम ज्योति प्रज्वलित करें और दिवाली की तरह अपने घरों, मंदिरों की सजावट करें, रंग बिरंगी रोशनी करें तथा यह भी बताया कि 21 जनवरी को एक भव्य विशाल शोभा यात्रा श्री गौरी शंकर मंदिर चांदनी चौक से प्रारंभ होकर घंटाघर, फतेहपुरी, चांदनी चौक होते हुए लाल किला गौरी शंकर मंदिर पर संपन्न होगी। लीला मंचन कार्यक्रम में लव कुश रामलीला कमेटी के पदाधिकारीगण सर्वश्री सत्यभूषण जैन, पवन गुप्ता, कपिल रस्तोगी, अंकुर गोयल, राजकुमार गुप्ता, प्रवीण सिंगल, मदन अग्रवाल, नवल किशोर गुप्ता, अशोक कटारिया, मानसी अरोड़ा, लोकेश बंसल,राजकुमार कश्यप, प्रशांत मलिक, सुधीर झा, संजय जैन के साथ धर्म प्रेमी, राम भक्तों सहित महिला, बच्चों ने भी रामलीला का अवलोकन किया और सभी ने प्रण किया कि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों में, मंदिरों मं दिवाली मनाएंगे।