फिल्म समीक्षा : कड़क सिंह
द वीकली टाइम्स, बुधवार 6 दिसंबर 2023, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844 नई दिल्ली। फिल्म कड़क सिंह 8 दिसम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी| फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में पंकज त्रिपाठी, पार्वती थिरुवथु, संजना सांघी, जया अहसान, परेश पहूजा, दिलीप शंकर, जोगी मलंग, राजन मोदी, वरुण बुद्धदेव अनिंद्य सेनगुप्ता, निर्देशक नेशनल अवॉर्ड विनर अनिरुद्ध राय चौधरी की सस्पेंस फिल्म हैं। फिल्म की कहानी ऐ के श्रीवास्तव एक सरकारी जांच अधिकारी (पंकज त्रिपाठी) हैं, उनके परिवार के सदस्य उन्हें कड़क सिंह कहते हैं। फिल्म की कहानी अस्पताल के बेड से शुरू होती है, जहां कड़क सिंह आत्मह्त्या करने की कोशिश में बच जाते हैं। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। उसी के कारण बेटी सहित कुछ लोगों को भूल जाते हैं।
फिल्म में सभी लोग उन्हें याद दिलाते हैं। और जिस जगह जांच अधिकारी कड़क सिंह काम करते हैं वहां कुछ गडबड चल रही होती है। फिल्म के अंत में इसका खुलासा होता है। फिल्म में अंत तक जबरदस्त सस्पेंस बनी रहती है। जिस कारण फिल्म दर्शक को बांधे रखती है। फिल्म परिवार के साथ देखी जा सकती है। फिल्म कड़क सिंह को देखने वालों के लिए सुझाव है जब भी यह फिल्म देखें फिल्म देखने से पहले सभी कामों से फ्री हो जाएं तब देखें क्योंकि फिल्म के सभी सीन अच्छे है अगर कोई सीन छूट जायेगी तो फिल्म को समझना मुश्किल हो जाएगी। इस सस्पेंस फिल्म को पूरी एक साथ देखने वालों के लिए पांच में से साढ़े चार नंबर देती हूं। बाकी दर्शकों के लिए पांच में से साढ़े तीन नंबर देती हूं।