ऊषा केबल इण्डस्ट्रीज ने अण्डर ग्राउण्ड केबल में 630 स्क्वायर एम एम का किया निर्माण शुरू

 

द वीकली टाइम्स, बुधवार 29 नवंबर 2023, नई दिल्ली। ऊषा केबल इण्डस्ट्रीज ने अपने ब्राण्ड ऊषा केबल में फायर प्रूफ हाउस वायर का निर्माण नई टेक्नॉलाजी के हिसाब से शुरू किया जिसकी भारी डिमांड मार्केट से मिल रही है। कम्पनी पहले से ही उत्तम क्वालिटि की समर सेबल केबल मल्टी कोर राउण्ड रबराइज सिलिकॉन साफ्ट पीबीसी केबल का निर्माण माइनस अपटू 30 डिग्री टेम्परेचर  पर करती आ रही है। 

अण्डर ग्राउण्ड केबल में कम्पनी ने 630 स्क्वायर एम एम का निर्माण भी शुरू कर दिया है। जो केबल इम्पोर्ट रही थी कम्पनी उस पर रिसर्च करके उसको भारत में डेवलप कर रही है। कम्पनी निदेशक श्री अमन गूप्ता ने बताया कि वायर एण्ड केबल के मामले में आत्म निर्भरता की ओर बढ़ते हुए  वाईफाई के लिए भी केबल का निर्माण कम्पनी ने शुरू कर दिया है और कम्पनी के ये सभी केबल देश के सभी प्रमूख बाजारों पर उपलब्ध हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार श्री उमंग बजाज और केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी का क्षेत्र की जनता से परिचर्चा कार्यक्रम की फोटो

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे