क्रिया (CRIA) फाउंडेशन ने मनाया अपना 10 वां स्थापना दिवस
द वीकली टाइम्स, सोमवार 4 सितंबर 2023, गौतमबुध नगर। क्रिया (CRIA) फाउंडेशन ने नोएडा के प्रकिति स्कूल में अपना 10 वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया| इस अवसर पर क्रिया (CRIA) फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉक्टर प्रियंका भाभू जैन ने बताया 10 वर्ष पूर्व क्रिया (CRIA) फाउंडेशन समाज के विशेष बच्चे (Autsim) को थैरेपी के माध्यम से विकसित करने के लिए खोला गया था। आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि पिछले 10 वर्षों में अपने उच्च कोटि के थेरैपिस्ट के माध्यम से बच्चों का विकास कर रहे हैं। इसलिए क्रिया (CRIA) फाउंडेशन ने देश में अपनी अलग पहचान बनाई है|