गरीब बच्चो का क्रिकेट के मसीहा हैं रवि शर्मा
द वीकली टाइम्स सोमवार 14 अगस्त 2023, नई दिल्ली। दिल्ली के व्यापारी श्री रवि शर्मा जो पिछले पंद्रह सालों से गरीब बच्चो को क्रिकेट सिखाते भी हैं और उन्हें बतौर प्रैक्टिस के साथ एक प्लेटफॉर्म देने की भी कोशिश करते हैं। ये ही नहीं इस सात साल अक्टूबर में सोलवा फाइनल मैच कराने जा रहे हैं। जिसकी प्रैक्टिस सितंबर से शुरू होगी। इसका फाइनल दिल्ली के तालकटोरा के क्रिकेट ग्राउंड में होगा। बच्चों को क्रिकेट मैं रुचि और उत्साह बढ़ाने के लिए इनकी टीम में काफी लोग हैं जैसे कोच उपकोच और भी कई टीम के लोग जो बच्चो के साथ मेहनत करते हैं यही नहीं ये बच्चो की सारी जरूरतों का भी ध्यान रखते हैं।