भगवान झूलेलाल के चालीहा कार्यक्रम का 40वां दिन हुआ सम्पन्न, मीडिया प्रेस क्लब ने आयोजकों का किया सम्मान

द वीकली टाइम्स, शुक्रवार 25 अगस्त 2023 (रिपोर्ट मनीष लालवानी) नई दिल्ली। सिंधी समाज दिल्ली द्वारा भगवान झूलेलाल के चालीहा कार्यक्रम का वीरवार को 40वां दिन भगवान झूलेलाल के भक्तो और पत्रकारों की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मीडिया प्रेस क्लब ने भक्तों और पत्रकारों की और से चालीहा कार्यक्रम का अति सुन्दर आयोजन करने पर सिंधी समाज दिल्ली, राजेंद्र नगर के चालीहा कार्यक्रम आयोजकों को प्रमाण पत्र देकर और पटका पहनाकर सम्मानित किया। आयोजकों का सम्मानित करने के लिए पत्रकारों की टीम से महेंद्र सिंह उर्दू प्रताप, निशा जैन बालाजी न्यूज़, इक़रार खान हिंदी दैनिक देशबंधु और नेहा शब्दवाणी समाचार टीवी से पहुंचे थे। 

इस अवसर पर मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद जोशी ने बताया मीडिया प्रेस क्लब सिंधी समाज दिल्ली को उनके द्वारा 41 दिनों तक चलने वाला अति सुंदर चालीहा कार्यक्रम का आयोजन करने पर भक्तों के राय के आधार पर सम्मान किया गया है। क्योंकि आयोजकों ने 41 दिनों तक भक्तों और अतिथियों का  दिल से सम्मान किया। मोहम्मद जोशी ने आगे कहा मीडिया प्रेस क्लब सदैव धार्मिक कार्यक्रम को आयोजन करने वाले आयोजकों को सम्मान करता रहा है कियोंकि धार्मिक आयोजन करने वाले लोग कड़ी मेहनत और लग्न से अपनी धार्मिक विरासत अगली पीढ़ी को देने की कोशिश करते हैं। इसलिए उनका सम्मान उनका अधिकार बनता है ताकि वह अगली बार और अच्छा कार्यक्रम को करने का प्रयास करें। आगे उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा सभी आयोजकों को सम्मान में मीडिया प्रेस क्लब गुलाबी पटका इसलिए पहनाता है कियोंकि गुलाबी पटका महिला को दर्शाता है। और एक आंकड़े के अनुसार देश में  प्रत्येक वर्ष 5 लाख से अधिक किसी माँ के बच्चे चोरी होते हैं। उनको बचाने के लिए गुलाबी आंदोलन की और से गुलाबी पटका पहनाया जाता है। इस अवसर पर सिंधी समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी ने अपने टीम की और से भक्तों और मीडिया प्रेस क्लब का धन्यवाद दिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे