प्रगतिशील सिंधी समाज संस्था की घोषणा
द वीकली टाइम्स, शनिवार 29 जुलाई 2023, नई दिल्ली। होज ख़ास इनक्लेव मैं अपने नवनिर्मित निवास पर हाज़िर स्वरूप साईं साधराम साहिब जी का चरण घुमाने और उनका आशीर्वाद लेने के भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील सिंधी समाज संस्था की घोषणा करते हुए प्रगतिशील सिंधी समाज के मुख्य संयोजक विजय इसरानी ने कहा अब सिंधी समाज की सेवा पदविहीन होकर करेंगे। आगे उन्होंने कहा प्रगतिशील सिंधी समाज एक ऐसी संस्था होगी जिसमें 1 मुख्य संयोजक होंगे बाकी संस्था के सभी कार्यकर्ता संयोजक के रूप में कार्य करेंगे ताकि सभी कार्यकर्ता एक समान होने की भावना को लेकर समाज की सेवा कर सके।
नवनिर्मित निवास पर एस एस डी धाम के हाज़िर स्वरूप साईं साधराम साहिब जी की उपस्तिथि के भव्य कार्यक्रम में सभी अतिथियों को साई के दर्शन के साथ साथ मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि के रूप में मानव मंदिर गुरुकुल से माता जी और अरुण योगी जी की उपस्तिथि से आए हुए अतिथियों को आशीर्वाद मिला।
इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रगतिशील सिंधी समाज के मुख्य संयोजक श्री विजय इसरानी जी ने माननीय सांसद श्री शंकर लालवानी जी, पूर्व राज्य सभा सांसद श्री सुरेश केशवानी, सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी, शैलेंद्र मोंटी, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली एनसीआर) के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी, सिंधी समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी का भव्य अभिवादन किया गया।
इस कार्यक्रम में सिंधी प्रगति समाज के संस्थापक सदस्यों सहित सिंधी समाज के प्रगतिशील दिग्गज श्री महेश हिंगोरानी, श्री भीष्म टेकचंदानी, श्री राजीव चंदीरामानी, श्री अशोक मलकानी, श्री भारत वाटवानी, श्री जय देव बेलानी, श्री राज ममतानी, श्री जतिन राजपूत, श्री श्रीकांत भाटिया, श्री हरदेव, श्री शंभू जयसिंघानी, गोपाल देवानी, सुनील जयसिंघानी, इत्यादि सहित 40 से अधिक सिंधी पंचायत के प्रतिनिधि ने उपस्तिथि देकर श्री विजय इसरानी जी को प्रगतिशील सिंधी समाज बनाने पर उनको बधाई के साथ साथ अपना सहयोग और आशीर्वाद देने को कहा।