फिल्म समीक्षा : ज़रा हटके ज़रा बचके

द वीकली टाइम्स, शनिवार 3 जून 2023फिल्म समीक्षक : (रेहाना परवीन) नई दिल्ली। फिल्म ज़रा हटके ज़रा बचके एक कॉमेडी, ड्रामा फिल्म है जो 2 जून 2023 को सिनेमा घरों मैं प्रदर्शित हुई है इस फिल्म के मुख्य कलाकार विक्की कौशल, सारा अली खान, इनामुलहक, शारिब हाशमी, आकाश खुराना, राकेश बेदी, सुष्मिता मुखर्जी, इत्यादि, निर्देशक लक्ष्मण उटेकर फिल्म की अवधि:2 घंटे 12 मिनट की है। फिल्म की कहानी इंडोर में रहने वाली खूबसूरत शादी शुदा जोड़ी सौम्या दुबे चावला (सारा अली खान) सिख  परिवार और कपिल दुबे (विक्की कौशल) हिन्दू परिवार पिछले दो साल से शादीशुदा हैं। इनकी लव मैरिज हुई है और ये दोनों एक संयुक्त परिवार में रहते हैं, जिसमें कपिल योगा गुरु है और सौम्या एक टीचर हैं। इंदौर के इस खुशहाल जोड़े की दिक्कत ये है कि घर में मामा-मामी और उनके बच्चे के आने के कारण दोनों को अपनी शादीशुदा जिंदगी में प्रायवेसी नहीं मिल पा रही है और उन्हें घर के हॉल में सोना पड़ रहा है। तभी इन्हे तलाकशुदा औरत की सरकारी मकान योजना का पता चलता है। उस मकान को प्राप्त करने की योजना बनाते है। फिल्म कॉमेडी, ड्रामा से भरपूर फिल्म है इस फिल्म को परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है इस फिल्म को मैं पांच मैं से 3 स्टार देती हूँ पर कॉमेडी, ड्रामा फिल्म को देखने वाले दर्शकों के लिए पांच मैं से 4 स्टार देती हूँ। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे