फिल्म समीक्षा : जोगीरा सारा रा रा
द वीकली टाइम्स, रविवार 28 मई 2023, (समीक्षक : रेहाना परवीन) नई दिल्ली। फिल्म जोगीरा सारा रा रा एक कॉमेडी और ड्रामा फिल्म है फिल्म के मुख्य कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नेहा शर्मा, संजय मिश्रा, मिमोह चक्रबर्ती, जरीना वहाब, डायरेक्टर कुशान नंदी, फिल्म की अवधि 2 घंटा 1 मिनट हैं। फिल्म की कहानी बरेली में रहने वाले जोगी (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की है, जो कि एक बेहद जुगाड़ू वेडिंग प्लानर है और अपनी मां और कईं सारी बहनों के साथ रहता है। लंबी चौड़ी फैमिली से परेशान जोगी शादी करके अपनी जिंदगी में एक और महिला की एंट्री कतई नहीं चाहता। एक दिन जोगी की मुलाकात डिंपल (नेहा शर्मा) से होती है, जो कि उसी की तरह शादी से दूर भागती है। लेकिन उसकी शादी लल्लू (मिमोह चक्रबर्ती) से होने वाली है। ऐसे में डिंपल जोगी को अपनी शादी तुड़वाने का ठेका देती है और जोगी भी इसके लिए राजी हो जाता है। फिल्म को जानने और मज़ा लेने के लिए आपको सिनेमाघर जाना होगा। पूरी फिल्म कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर होने के कारण पूरी फिल्म में दर्शकों को डिंपल की शादी ना हो उस पर हसाती रहते है। फिल्म को पुरे परिवार के साथ देखा जा सकता है में इस फिल्म को पांच में से 3 नंबर देती हूँ पर कॉमेडी और ड्रामा फिल्म देखने वाले दर्शकों के लिए पांच में से 4 नंबर देती हूँ।