सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया अपने कार्यकारणी का करेगी विस्तार

 

द वीकली टाइम्स, बुधवार 19 अप्रैल 2023, नई दिल्ली। 16 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के दिल्ली रीजन के प्रेसिडेंट अशोक लालवानी जी ने अपने निवास स्थान पर मीटिंग बुलाई जिसमें वाइस प्रेसिडेंट एनसीआर श्याम अंबवानी, जे.सी जुरानी, जनरल सेक्रेट्री नरेश बेलानी, ट्रेजर जगदीश नागरानी, कोऑर्डिनेटर अशोक मखीजा जी की उपस्थिति में एग्जीक्यूटिव कमेटी का विस्तार के लिए कई माननीय व कर्मठ लोगों को सिंधी काउंसिल दिल्ली रीजन में उनकी सिंधुयत की सेवा के लिए जोड़ा. मुख्य व्यक्ति के रूप में विजय इसरानी जी, मोहित रामानी जी, हरीश ककवानी जी, कमल टेकचंदानी जी, ओम कुकरेजा जी, शंकर शहजाद पुरी जी, कैलाश  रोचलानी जी, मुरलीधर बलानी जी, गोविंद वनवानी जी, कमल टेकचंदानी जी, राज ममतानी जी, पंकज भांभानी जी, मनोज हॉटचंदानी जी, भीषम दलवाणी जी, देव कुमार दलवानी जी, डॉक्टर जगदीश भाटिया जी मौजूद रहे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे