आर्यावैद्य ने दिल्ली शाखा की किया पुनः शुरआत
द वीकली टाइम्स, शुक्रवार 10 फरवरी 2023, नई दिल्ली। आर्यावैद्य फार्मेसी दिल्लीवालों को गुणवत्तापूर्ण आयुर्वेदिक देखभाल एवं उपचार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है इसी क्रम में कंपनी ने अपने करोगबाग शाखा की पुनः शुरआत की है। 1940 के दशक से व्यापक आयुर्वेदिक उपचार उपलब्ध कराते हुए एवीपी ने डॉक्टरों, सेल्स एवं डिस्ट्रीब्यूशन टीम का राष्ट्रव्यापी नेटवर्क स्थापित किया है तथा ‘गुणवत्तापूर्ण देखभाल’ एवं ‘शुद्ध थेरेपी’ के साथ विशेष प्रतिष्ठा अर्जित की है। पिछले सालों के दौरान, एवीपी आयुर्वेदिक दवाओं के उत्पादक से आगे बढ़कर शीर्ष पायदान के उपचार केन्द्र, शैक्षणिक संस्थान एवं आयुर्वेदिक उपकरणों के निर्माता के रूप में उभरा है। यही कारण है कि कंपनी के उत्पाद और सेवएं आज आयुर्वेदिक चिकित्सकों के लिए आसानी से सुलभ हैं। 60 सालों तक दिल्ली को अपनी सेवाएं प्रदान करने के बाद अब एवीपी ने अपनी सेवाओं को और भी बेहतर, सुलभ एवं पारदर्शी बनाने के लिए अपना नवीनीकरण किया है। दिल्ली में स्थित कंपनी की नई युनिट का उद्घाटन आयूष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा द्वारा किया गया, इस अवसर पर MARBISM एवं NCISM के अध्यक्ष वैद्य श्री रघुराम भट्टा समेत आयुर्वेद से जुड़े कई दिग्गज भी मौजूद रहे।