ऑस्ट्रेड ने सीआईआई के किया समझौता

 

◆ ऑस्ट्रेड ने तकनीकी व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रोग्रामों पर

द वीकली टाइम्स, बुधवार 1 फरवरी 2023, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियन ट्रेड एण्ड इन्वेस्टमेन्ट कमीशन (ऑस्ट्रेड-ऑस्ट्रेलिया सरकार की एजेन्सी) ने तकनीकी व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण (टेक्नोलॉजी वोकेशनल एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग/टीवीईटी) प्रोग्रामों पर साझेदारी के लिए कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री (सीआईआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता ज्ञापन विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोटिव, स्वास्थ्य, खनन, आईटी, साइबर सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, आपूर्ति श्रृंखला एवं जल प्रबन्धन आदि में डिलीवरी तथा ऑस्ट्रेलियाई प्रशिक्षण मानकों पर ध्यान केन्द्रित करेगा। भारत में ऑस्ट्रेड की ऑस्ट्रेलिया- इंडिया फ्यूचर स्किल्स इनीशिएटिव टीम सीआईआई के साथ इन सभी गतिविधियों को अंजाम देगी। 

ऑस्ट्रेलिया- इंडिया फ्यूचर स्किल्स इनीशिएटिव (इनीशिएटिव/पहल) ऑस्ट्रेलिया सरकार का प्रमुख प्रोग्राम है जो ऑस्ट्रेलियाई व्यवसायिक शिक्षा, प्रशिक्षण एवं कौशल प्रदाताओं के साथ साझेदारी के माध्यम से भारत के कार्यबल एवं कौशल विकास को सहयोग प्रदान करता है। यह पहल शिक्षा एवं प्रशिक्षण क्षेत्र में कारोबार मिशन, जी 2 जी समझौतों, वेबिनार, सेमिनार एवं कारोबार मिलान के माध्यम से ऑस्ट्रेलियाई कौशल प्रशिक्षण की डिलीवरी के लिए द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ावा देती है। यह दोतरफा बाज़ार साक्षरता को प्रोत्साहित करती है तथा ऑस्ट्रेलियाई प्रदाताओं और भारतीय विश्वविद्यालयों एवं कॉर्पोरेट्स के बीच कमर्शियल कौशल के अवसरों को एक दूसरे के साथ जोड़ती है। 

इस अवसर पर श्री लियो ब्रेमानिस, ऑस्ट्रेड (ऑस्ट्रेलियन ट्रेड एण्ड इन्वेस्टमेन्ट कमीशन) के लिए ट्रेड एण्ड इन्वेस्टमेन्ट कमिशनर जो ऑस्ट्रेलिया सरकार की 4 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया-इंडिया फ्यूचर स्किल्स इनीशिएटिव का नेतृत्व करते हैं, ने कहा, ऑस्ट्रेड और सीआईआई के बीच आज हुए इस समझौता ज्ञापन से मैं बेहद खुश हूं , जिसे ऑस्ट्रेलिया- इंडिया फ्यूचर स्किल्स इनीशिएटिव पर साझेदारी के लिए किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की शैक्षणिक एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रणाली विश्वस्तरीय है तथा ऑस्ट्रेलियन स्किल्स प्रोविज़न इंडिया हमारे द्विपक्षीय संबंधों एवं भारत के कार्यबल के विकास के लिए बेहतरीन अवसर है। सीआईआई का सशक्त उद्योग इंटरफेस हमारी कौशल साझेदारियों को सशक्त बनाएगा।

श्री सौगता रॉय चौधरी, कार्यकारी निदेशक, कौशल विकास एवं आजीविका, ओद्यौगिक संबंध सकारात्मक, कार्रवाई एवं ग्रामीण विकास, सीआईआई ने कहा, सीआईआई ऑस्ट्रेड के साथ उनकी फ्यूचर स्किल पहल के तहत सहयोग करके खुश है। यह सहयोग भारत में ऑस्ट्रेलिया आधारित नवीनतम व्यावसायिक कार्यक्रमों को लाने में मदद करेगा जो यु वाओं को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण और प्रमाणन प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा। हमारा प्रयास है कि भारत में इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणपत्र लाए जाएं, जिससे युवाओं को भारत और विदेशों में अच्छी नौकरी के अ वसर खोजने में मदद मिले।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे