फिल्म समीक्षा : लकड़बग्घा

द वीकली टाइम्स, वीरवार 12 जनवरी 2023(फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) नई दिल्ली। फिल्म लकड़बग्घा 13 जनवरी 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली फिल्म हैफिल्म लकड़बग्घा जानवर प्रेमी पर आधारित है फिल्म लकड़बग्घा का हीरो अंशुमन झा एक जुड़े कराटे का शिक्षक है, बच्चों को जुड़े कराटे सिखाता है और साथ ही एक किताबों की दूकान पर कुरियर बॉय का काम करता है पर गली में रहने वाले कुत्तों से बेहद प्यार करता है और उसकी देख भाल करता है फिल्म की हेरोइन रिद्धी डोगरा एक पुलिस अधिकारी जो तलाकशुदा औरत है वहीं पर फिल्म की हीरोइन का भाई परेश पाहूजा द्वारा चलाए जा रहे अवैध पशु व्यापार का जब फिल्म का हीरो को पता चलता है तब फिल्म में नया मोड़ आता है। फिल्म के मुख्य कलाकार अंशुमन झा, रिद्धी डोगरा, परेश पाहूजा, मिलिंद सोमन, बैनर फर्स्ट रे फिल्म्स, निर्माता अंशुमन झा, निर्देशक विक्टर मुखर्जी, संगीत सिमोन फ्रेंसक्वेट हैं। फिल्म को निर्देशक ने फिल्म को बाँध रखा हैदर्शकों को ज्यादा सोचने का मौका नहीं दिया इसलिए फिल्म लकड़बग्घा को सिनेमा घरों में जाकर परिवार व् दोस्तों के साथ देखा जा सकता है। में इस फिल्म को पांच में से साढे तीन नंबर देती हूँ। पर जानवर प्रेमी और फाइटिंग की फिल्म को देखने वाले दर्शकों के लिए चार नंबर देती हूँ।

  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे