फिल्म समीक्षा : एन एक्शन हीरो

द वीकली टाइम्स, शनिवार 3 दिसम्बर 2022, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) नई दिल्ली। फिल्म एन एक्शन हीरो की कहानी थोड़ी दर्शकों के समझ से बाहर हो सकती है पर एक्शन से भरपूर है इसलिए फिल्म को देखा जा सकता है। फिल्म की कहानी फिल्म के हीरो से हरियाणा के बाहुबली निगम पार्षद के भाई का खून हो जाता है फिल्म वहां से शुरू होती है जो अंत तक चलती है। फिल्म में मुख्य कलाकार आयुष्मंण खुर्राना और जयदीप फिल्म का निर्देशक अनिरुद्ध अय्यर ने किया है। फिल्म 2 दिसम्बर 2022 को सिनेमा धरों में प्रदर्शित हुई है। में इस फिल्म को पांच में से साढे तीन नंबर देती हूँ पर एक्शन फिल्म को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए पांच में से चार नंबर देती हूँ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे