क्रिसमस पर अभय गोयल ने अपने दादा को किया याद

द वीकली टाइम्स, बुधवार 28 दिसम्बर  2022, नई दिल्ली। सबसे कम उम्र के पियानोवादक होने का गिनीज बुक रिकॉर्ड बना चुके अभय गोयल ने 25 दिसंबर को दिल्ली के ई एसएस फार्महाउस में में क्रिसमस के अवसर पर एक शो आयोजित किया। यह विशेष शो उन्होंने अपने दादाजी की याद में आयोजित किया। कार्यक्रम में अभय ने दर्दो पर सत्यम शिवम सुंदरम, लग जा गले, याद किया दिल ने, ओ सजना बरखा बहार आई, कांटों से खींच के, अजीब दास्तान है जैसे 18 प्रसिद्ध गाने की धुन बजाए। अभय को इतनी खूबसूरती से पियानो पर गसनों की धुन छेड़ते देख मेहमान हैरान रह गए।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने श्री खूबो मंघाराम गुरनानी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ओमान चैप्टर का बनाया अध्यक्ष