नारी शक्ति फाउंडेशन ने किया अपनी नई वेबसाइट का उद्घाटन

 

द वीकली टाइम्स, रविवार 6 नवम्बर  2022, नई दिल्ली। लालवानी हाउस में नारी शक्ति फाउंडेशन के तत्वाधान में नारी शक्ति फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ.संगीता त्यागी की अध्यक्षता में पटेल नगर, नई  दिल्ली में फाउंडेशन के द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रमों के संदर्भ में आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें संस्था की नई वेबसाइट का उद्घाटन हुआ।  महिला सशक्तिकरण  को समर्पित संस्था के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा  निर्धारित  की गई  साथ ही  स्वस्थ जीवनशैली के लिए  आवश्यक योग और खेलकूद द्वारा  समाज को जागरूक करने के लिए  कार्यक्रमों का प्रस्ताव पारित  हुआ। इस बैठक में डॉ. सीमा कंसल,सौम्य अब्बी अग्रवाल,डिंपल खन्ना,नीलम सिंह,साक्षी, राजिंदर प्रसाद मल्होत्रा, अशोक लालवानी, संजीव अरोड़ा,लवली,सुनील अरोड़ा लाम्बा,अमीर सलमान,जितेंदर राजन, सतीश कौशल इत्यादि की उपस्थिति रही।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने श्री खूबो मंघाराम गुरनानी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ओमान चैप्टर का बनाया अध्यक्ष