फिल्म समीक्षा : कॉड नेम तिरंगा

द वीकली टाइम्स, शुक्रवार 14 अक्टूबर, 2022 (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) नई दिल्ली। फिल्म कॉड नेम तिरंगा बॉलीवुड एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन सहित निर्माता/कहानी/पटकथा/संवाद ऋभु दासगुप्ता ने किया है यह फिल्म 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। फिल्म की कहानी देश के उन वीर जवानो पर आधारित है जो देश के लिए कुछ भी कर सकते हैं पर ऐसे भी जवान है जो अपने हित के लिए दुश्मनो से भी हाथ मिला लेते हैं ऐसे ही दो लोगों की कहानी है। फिल्म कोड नेम तिरंगा की कहानी एक जासूस की कहानी है, जो भारत के खिलाफ हो रहे षड्यंत्र के दौड़ में अपने देश के लिए एक अडिग और निडर मिशन पर जाते हैं जहां अपने देश के लिए बलिदान देने में वह पीछे नहीं हटते हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में परिणीति चाेपड़ा, हार्डी संधु, शरद केलकर, रजित कपूर, दिबेंदु भट्टाचार्य, शिशिर शर्मा, सभ्यासाची चक्रबोर्ती, डिश मारीवाल नजर आएंगे। फिल्म अच्छी है परिवार के साथ फिल्म को देखा जा सकता है। फिल्म को में पांच में से चार नंबर देती हूँ और देश भक्ति फिल्म देखने वाले दर्शकों के लिए पांच में से साढ़े चार नंबर देती हूँ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे