फिल्म आदिपुरुष का पोस्टर और टीचर हुआ सरयू नदी के किनारे लांच

द वीकली टाइम्स, मंगलवार 4 अक्टूबर, 2022 नई दिल्ली। फ़िल्म अदिपुरुष के  समारोह को भव्य एवं यादगार बनाने में मानो किसी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ा गया है। फिल्म का 50 फिट पोस्टर और टीजर को सरयू नदी के किनारे लॉन्च किया गया, सरयू नदी एक ऐसी नदी है जिसे बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इसने न केवल भगवान राम के जन्म को देखा है, बल्कि यह भी माना जाता है कि सर्वोच्च भगवान विष्णु के सातवें अवतार के रूप में सभी कार्यों को पूरा करने के बाद, भगवान श्री राम  सरयू नदी की गहराई में अपने आप को विलीन कर लिया था। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने श्री खूबो मंघाराम गुरनानी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ओमान चैप्टर का बनाया अध्यक्ष