लॉन्च हुआ फिल्म जग्गू की लालटेन का नया गाना पैसा
द वीकली टाइम्स, बुधवार 12 अक्टूबर, 2022 नई दिल्ली। हाल ही में फिल्म ‘जग्गू की लालटेन’ के कलाकारों- नम्रता मल्ला, नीरज गुप्ता और रघुवीर यादव अपनी इस बहुत रिलीज होने वाली मूवी के नए गाने ‘पैसा’ को लॉन्च करने के लिए दिल्ली आए। प्रीति गुप्ता द्वारा निर्मित और विपिन कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जग्गू की लालटेन’ के गाना लॉन्चिंग कार्यक्रम में आकृति भारती और वीरेन डांग भी मौजूद थे। इस मौके पर मीडिया से मुखातिब अभिनेता रघुवीर ने बताया, ‘‘जग्गू की लालटेन’ में मैं वह किरदार निभा रहा हूं जो पहाड़ों में चाय की दुकान का मालिक है, लेकिन चाय की दुकान चलाने में उसे समस्याओं का सामना कर रहा है। लेकिन, जब हम ‘जग्गू की लालटेन’ की कहानी के बारे में बात करें तो बहुत ही इमोशनल फिल्म है, जिसकी कहानी में लालटेन का भी बड़ा रोल है और यही बात इसे इतना खास बनाती हैं। पैसा गाने में नम्रता मल्ला का बेहतरीन डांस है, जिसे जेनिथ डांस अकादमी के सूरज कटूच ने कोरियोग्राफ किया है।