फिल्म समीक्षा : जहाँ चार यार (पांच स्टार मैं से साढ़े तीन स्टार वाली फिल्म)

द वीकली टाइम्स, शुक्रवार 16 सितम्बर 2022, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) नई दिल्ली। फिल्म जहाँ चार यार बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन कमल पांडेय द्वारा किया है। फिल्म के मुख्य कलाकार के रूप में स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया, मैहर विज और पूजा चोपड़ा लीड रोल में नज़र आयेंगे। 16 सितम्बर 2022 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म है। फिल्म की कहानी मिडल परिवार की 4 महिलाएं जो हाउस वाइफ हैं और अपने परिवारों की देखरेख करती हैं पर अपने लिए उनके पास समय नहीं होता उसी बीच बचपन की 4 सहेलियां अपने घरों से झूठ बोलकर गोवा चली जाती हैं यह सोचकर की कुछ समय के लिए अपनी जिंदगी जियेंगे पर वहा कुछ और होता है जिस कारण सभी के घरों मैं कुछ पता नहीं चल जाये उस डर मैं रहती हैं अंत ठीक होता है। फिल्स मैं अपने परिवार के लोगों से झूठ नहीं बोलकर बाहर जाना चाहिए कियोंकि उस झूठ से जिंदगी मैं समस्या आ सकती है फिल्म यही सन्देश देती है फिल्म देखी जा सकती है मैं इस फिल्म को पांच स्टार मैं से साढ़े तीन स्टार देती हूँ। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने श्री खूबो मंघाराम गुरनानी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ओमान चैप्टर का बनाया अध्यक्ष