डॉक्टर हर्षवर्धन ने श्रीराम धार्मिक लीला कमेटी त्रिनगर को दिया बधाई


 ◆ श्रीराम धार्मिक लीला कमेटी त्रिनगर ने किया भूमि पूजन

द वीकली टाइम्स, सोमवार 22 अगस्त 2022, नई दिल्ली। श्रीराम धार्मिक लीला कमेटी त्रिनगर ने वीआईपी पार्क त्रिनगर केशवपुरम में रामलीला का आयोजन करने के लिए भूमि पूजन किया। प्रभु श्री रामलीला का मंचान 25 सितम्बर से 5 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा। श्रीराम धार्मिक लीला कमेटी त्रिनगर के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री व् क्षेत्रीय सांसद  डॉक्टर हर्षवर्धन सहित श्रीराम धार्मिक लीला कमेटी त्रिनगर के पदाधिकारी चेयरमैन मांगेराम गर्ग, प्रधान राजकुमार गर्ग, वरिष्ठ चैयरमेन अनिल गर्ग, महामंत्री अजय गर्ग, इत्यादि उपस्तिथ थे इस अवसर पर डॉक्टर हर्षवर्धन ने अपने सम्बोधन में रामलीला मंचन करने के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा एक बार में इंडोनेशिया में किसी मुस्लिम परिवार के घर गया तो मेने वहां एक छोटी सी हनुमान जी की मूर्ति देखी तो मेने पूछा यहां हनुमान जी की मूर्ति ? इस पर मुझे बताया हम ईश्वर की पूजा करने की पद्द्ति बदला है पर अपने पूर्वज को नहीं बदला।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने श्री खूबो मंघाराम गुरनानी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ओमान चैप्टर का बनाया अध्यक्ष