फिल्म समीक्षा : जनहित में जारी

द वीकली टाइम्स, बुधवार 8 जून 2022, (समीक्षक रेहाना परवीन) नई दिल्ली। इस शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली फिल्म जनहित में जारी देश में बढ़ती अनचाही जनसंख्या को रोकने के लिए कंडोम जेसे चीजों पर हमारा समाज बात करते हुए शर्माती है जबकि सेक्स एक साधारण कार्य है जिसे हर कोई करता है फिर भी इस पर बात करने में हर कोई डरता है। जबकि कंडोम अनचाही जनसंख्या के साथ साथ अबॉर्शन जिससे महिलाओं को काफी समस्याओं से गुजरना पड़ता है इससे बचा सकता है। इसी विषय पर मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर की मनोकामना त्रिपाठी (नुशरत भरुचा) की है। जो महिला होकर कंडोम बेचती है जिस कारण उसे समाज और परिवार के लोगों से काफी परेशानी होती है। यह फिल्म समाज को एक बड़ी सन्देश देती हुई कॉमेडी से भरपूर है कई जगह डबल मायने के डायलॉग है जो दर्शकों को हसाती है। फिल्म में कलाकार नुसरत भरूचा, अनुज सिंह ढाका, विजय राज, परितोष त्रिपाठी निर्देशक :जय बसंतू सिंह इत्यादि हैं। इसलिए इस फिल्म को देखा जा सकता है। में इस फिल्म को पांच में से साढे तीन नम्बर देती हूँ पर कॉमेडी और समाज को सन्देश वाली फिल्म को देखने वाले दर्शकों के लिए चार नम्बर देती हूँ।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे