फिल्म समीक्षा : जुगजुग जियो

 

द वीकली टाइम्स, शुक्रवार 24 जून 2022, (फिल्म समीक्षक रेहाना परवीन) नई दिल्ली। जब कोई किसी समस्या में हो और वह उस समस्या के समाधान के लिए किसी के पास जाए पर पता चले अपनी समस्या के बजाय उसी की समस्या के हल में लग जाए तो कैसा होगा ? फिल्म जुगजुग जियो भी कुछ ऐसी ही कहानी पर आधारित है। वरुण धवन (कुकू सैनी) और
किआरा अडवाणी (नैना शर्मा सैनी) पति-पत्नी है किआरा अडवाणी (नैना शर्मा सैनी) एक कामयाब औरत है पर वरुण धवन (कुकू सैनी) असफल पति है इसको लगता है उसकी पत्नी उसे नीचा दिखाती है। इसलिए दोनों पति-पत्नी तलाक लेकर अलग होना चाहते हैं पर वरुण धवन (कुकू सैनी) के बहन प्राजक्ता कोली (गिन्नी सैनी) की शादी तक रुक जाने का वादा करते हैं। वरुण धवन (कुकू सैनी) अपने पिता अनिल कपूर (भीम सैनी) के पास तलाक की समस्या को लेकर जाते हैं परन्तु वहां कुछ ऐसा होता है वरुण धवन (कुकू सैनी) अपनी तलाक की समस्या भूल कर अपने पिता अनिल कपूर (भीम सैनी) द्वारा उत्पन समस्या के हल में लग जाता है। इस फिल्म को देखा जा सकता है सभी कलाकारों ने अच्छी भूमिका निभाई है। फिल्म जुगजुग जियो के कलाकार के रूप में वरुण धवन (कुकू सैनी), किआरा अडवाणी (नैना शर्मा सैनी), प्राजक्ता कोली (गिन्नी सैनी), नीतू सिंह (गीता सैनी), अनिल कपूर (भीम सैनी), मनीष पॉल (गुरप्रीत शर्मा), टिस्का चोपड़ा (मीरा) फिल्म राज मेहता के निर्देशन में बनी जुग जुग जियो करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित है। फिल्म शुक्रवार 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को में पांच में से चार स्टार देती हूँ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे