हमारा कुष्ठ रोग का ज़ीरो डिसबिलिटी लक्ष्य : डॉ के डी बर्मन

द वीकली टाइम्स, मंगलवार 1 फरवरी  2022, नई दिल्ली। कुष्ठ रोग दिवस पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ डर्मेटोलॉजिस्ट वेनेरोलॉजिस्ट एंड लेप्रोलॉजिस्ट के दिल्ली ब्रांच ने ताहिरपुर सीमपुरी में स्थित प्रेम नगर लेप्रोसी होम में ज़रूरी दिनचर्या की चीजों का वितरण किया इसमें नहाने का साबुन, मोईस्तूरिसिंग क्रीम, ऐंटीबायआटिक क्रीम व कोविद महामारी से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर इत्यादि बांटे।
दिल्ली स्टेट ब्रांच के अध्यक्ष डॉक्टर के डी बर्मन ने बताया के हर साल कुष्ठ रोग दिवस जनवरी के आख़री रविवार को बनाया जाता है और हम सब का प्रयास है की हर साल हम एक जूट होकर कुष्ठ रोग पर ज़ीरो डिसबिलिटी के लक्ष्य की और बढ़ें फिर  आने वालों सालो में लेप्रोसी फ़्री वर्ल्ड का सपना साकार हो सके। उन्होंने आगे कहा कुष्ठ रोग एक छूने से फ़ेलने वाली बीमारी नहीं है और सही समय पर सही दवायें मिल जाने पर इसका पूरी तरह से ठीक होना मुमकिन है। इसलिए उनका सुझाव है की कूष्ट रोग के कोई भी लक्षण दिखने पर जल्द से जल्द चर्म रोग विशेषज्ञ से सम्पर्क करें और बिमारी पकड़े जाने पर इसका जल्द इलाज करें और इन्ही छोटी-छोटी प्रयासों से हम सभी कुष्ठ रोग पीड़ितों को समाज में उनकी सही जगह मिले उसका प्रयास करते रहेंगे और इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ डर्मेटोलॉजिस्ट वेनेरोलॉजिस्ट एंड लेप्रोलॉजिस्ट की निगरानी में समाज से कुष्ठ रोग को पूरी तरह से हटाने का प्रयास जारी रहेगा।
दिल्ली स्टेट सेक्रेटेरी डॉक्टर विवेक सागर ने कुष्ठ रोग दिवस पर कहा की हम सब का प्रयास होना चाहिए की आने वाली पीढ़ी को कुष्ठ रोग से मुक्त देख पायें और इसके लिए सही वक्त पर इसकी जागरूकता, जाँच और दवाइयाँ उपलब्ध करवानी चाहिए। इस अवसर पर डॉक्टर वरुण खुल्लर, डॉक्टर अंजलि मदान, डॉक्टर मोलिशा इत्यादि की भी भागीदारी रही।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे