रामलीला में प्रभु श्री राम का भजन गाकर अपनी भावना व्यक्त करूंगा : केंद्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल
द वीकली टाइम्स, वीरवार 26 अगस्त 2021, नई दिल्ली। लाल किला लव कुश मैदान की रामलीला में इस बार भी भारत सरकार के कुछ मंत्री और सांसद किरदार की भूमिका निभा सकते हैं। लव कुश लीला कमेटी के प्रधान अशोक अग्रवाल ने बताया कि आज एक शिष्टमंडल केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से भेंट करने गया। उस समय मेघवाल ने कहा कि वह भी राम लीला मैदान में आएंगे तथा प्रभु राम के भजन गाकर अपनी भावना व्यक्त करेंगे। उल्लेखनीय है कि अर्जुन कुमार, अंकुश अग्रवाल और शिवम के शिष्टमंडल ने जब मेघवाल को लीला में आने का निमंत्रण दिया तब उन्होंने कहा कि वह लीला का अवलोकन भी करेंगे और भजन गायन भी करेंगे। अग्रवाल ने बताया कि और मंत्रियों से भी बातचीत चल रही है और उम्मीद की जाती है कि लीला के अवलोकन के लिए मुंबई के फिल्मी सितारों के अतिरिक्त राजनेता भी भाग लेंगे।