छोटी छोटी खुशियां के साथ अभिजीत गुप्ता जुडी
◆ अब बच्चे भी बाटेंगे, छोटी छोटी खुशियां
द वीकली टाइम्स, मंगलवार 8 जून 2021, (रेहाना परवीन) नई दिल्ली। छोटी छोटी खुशियां के आओ मिलकर भूख मिटायें कार्यक्रम से प्रेरित होकर 8 साल की अभिजीत गुप्ता डॉ वरुण खुल्लर के साथ जुड़कर प्रातःकाल 500 लोगो को महामारी के समय कश्मीरी गेट पर खाना वितरित किया। गुरु के लंगर सेवा जो कि दिल्ली में बहुत ज़रूरतमंद लोगो के खाने का प्रबंध करती है उनको अभिजीत ने 200 किलो आटा व् 100 किलो चावल भेंट किया।
छोटी छोटी खुशियां के साथ शाम को अभिजीत ने निजाम्मुद्दीन बस्ती के लोगो को राशन के 100 किट के रूप में वितरित किया जिसमें सईद बिल्लाल निज़ामी शहज़ादा नसीम दरगाह शरीफ जी ने भी छोटी छोटी खुशियां व् अभिजीत का पूरा सहयोग किया। अभिजीत ने इस संवाददाता को बताती है जब से में छोटी छोटी खुशियां के साथ जुडी तब से समाज सेवा विशेषकर जरूरतमंद की सेवा करने के लिए प्रेरित हुई। आगे कहती है इस काम में मेरे माता पिता ने मुझे हर चीज से पूरा सहयोग करते हैं। में अपनी जरूरत की चीज के जगह इन जरूरत मंद लोगों के लिए कुछ मांगती हूँ तो मेरे माता पिता कभी भी मना नहीं करते। अब में इस समाज सेवा को आगे भी जारी रख्खुँगी । अभिजीत ने ये भी बताया की वह सोनू सूद जी के नेक काम को फॉलो करती है और मुझे वही काम डॉ वरुण खुल्लर दिल्ली में करते हुए दिखे। इसके लिए अभिजीत ने डॉ वरुण के मार्ग दर्शन में एक ऑनलाइन फंड राइज़र भी शुरू किया जिसमें वो 51,000 की राशि जमा करने में सफल रही हैं।
डॉक्टर वरुण से पूछे जाने पर उन्होंने बताया आज कल की पीढ़ी को हमे इन् सब काम के लिए प्रेरणा देनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को बढ़कर इस नेक काम में सेवा करनी चाहिए इसके लिए छोटी छोटी खुशियां सबका सहयोग दिल से करेगी इसलिए हम सब मिलकर आओ मिलकर भूख मिटायें अभियान को आगे बढ़ाएं।