ओम साड़ी की दूकान में लगी आग
द वीकली टाइम्स, शनिवार 17 अप्रैल 2021, (विशाल अरोड़ा) ग़ाज़ियाबाद। तुराबनगर के ओम साड़ी में शार्ट सर्किट के कारण बीती रात आग लग गयी। रात लगभग 4 बजे चौकीदार ने दूकान से धुंआ निकलते देखा तो फौरन चौकीदार ने तुराबनगर बाज़ार के अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा को तुरंत दी। सुभाष छाबड़ा जी ने तेजी दिखाते हुए फायर ब्रिगेड व अपने पुत्र राजू छाबड़ा व आसपास के पड़ोसी की मदद से जल्द से जल्द आग बुझाने का कार्य किया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक ओम साड़ी का काफी नुक्सान हो चूका था। शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के क्षेत्रीय प्रमुख श्री संजय कुमार ने सभी दूकान भाइयों से निवेदन किया रात्रि में दुकान बंद करते समय लाइट मोमबत्ती दिया कोई भी जल रहा हो उसे बुझा करके ही जायें।