सैमसंग ने आईआईटी एवं एनआईटी में पढ़ने के लिए 517 छात्रों को दिया स्‍कॉलरशिप


द वीकली टाइम्स, मंगलवार 29 सितम्बर 2020, नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग स्टार स्‍कोलर प्रोग्राम के तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (आईआईटी) और राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (एनआईटी) में पढ़ने वाले 517 मेधावी छात्रों को स्‍कॉलरशिप प्रदान की है। यह स्‍कॉलरशिप जवाहर नवोदय विद्यालय स्‍कूलों में पढ़ने वाले उन कमजोर वर्ग के छात्रों को हर साल प्रदान की जाती है, जो इन प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई के लिए योग्‍यता हासिल करते हैं। इस प्रोग्राम के तहत, हर साल, सैमसंग किसी भी आईआईटी या एनआईटी में फुल-टर्म बी.टेक/डुअल डिग्री (बी.टेक+एम.टेक) कोर्स करने वाले मेधावी छात्रों को स्‍कॉलरशिप प्रदान करती है। प्रोग्राम के तहत एक शैक्षणिक वर्ष के लिए ट्यूशन, परीक्षा, हॉस्‍टल और मेस से संबंधित खर्चों के लिए 2 लाख रुपए तक की स्‍कॉलरशिप प्रदान की जाती है और इसे पांच साल तक के लिए हर साल रिन्‍यू किया जा सकता है।



युवा प्रतिभाओं को प्रोत्‍साहित करने के सैमसंग इंडिया के निरंतर प्रयास के तहत इस वर्ष प्रोग्राम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय के नए 150 आवेदकों को स्‍कॉलरशिप दी गई है, जिसमें से 85 छात्र 14 विभिन्‍न आईआईटी और 65 छात्र 15 विभिन्‍न एनआईटी में इस साल अपनी नई यात्रा शुरू करेंगे। पीटर ही, कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट और डिप्‍टी मैनेजिंग डायरेक्‍टर, सैमसंग इंडिया ने कहा, “सैमसंग में, हम युवा प्रतिभा का पोषण और प्रोत्‍साहित करने में भरोसा रखते हैं। हम 2013 से जवाहर नवोदय विद्यालय स्‍कूलों के साथ काम कर रहे हैं और इन स्‍कूलों में हमारे सैमसंग स्‍मार्ट क्‍लास प्रोग्राम का पूरे भारत के छात्रों के विकास पर पड़ने वाले प्रभाव पर हमें गर्व है। 2016 में शुरू हुआ सैमसंग स्‍टार स्कोलर प्रोग्राम, इस प्रयास का एक हिस्‍सा है और हमें खुशी हैं कि इस साल चुनौतियों के बावजूद हम इन छात्रों को स्‍कॉलरशिप देने में सक्षम हुए हैं।



स्‍टार स्‍कोलर प्रोग्राम के तहत, पहले साल के लिए आवेदकों का चयन ज्‍वॉइंट एंट्रेस एग्‍जामिनेशन (जेईई मेन) में उनके ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) के आधार पर किया जाता है। दूसरे से चौथे वर्ष के लिए स्‍कॉलरशिप को रिन्‍यू कराने के लिए आवेदकों को सेमेस्‍टर ग्रेड प्‍वॉइंट एवरेज (एसजीपीए) या क्‍यूमुलेटिव ग्रेड प्‍वॉइंट एवरेज (सीपीजीए) रेटिंग को 5 या इससे ऊपर रखना आवश्‍यक होता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे