लव कुश रामलीला मंचन के लिए शस्त्र का हुआ पूजन


द वीकली टाइम्स, सोमवार 28 सितम्बर 2020, नई दिल्ली। लवकुश रामलीला की ऐतिहासिक तैयारियों के चलते व कोरोना से निजात पाने के लिए आज विधिवत संकट मोचन हनुमानजी के गदे का पूजन सिविल लाइन्स में किया गया।लीला के प्रधान अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में  इस महापूजन में सचिव अर्जुन कुमार,लीला मंत्री राजू सिंह,पंडित अशोक वशिष्ट,उपप्रधान सत्यभूषण जैन, अशोक कटारिया,दिनेश शर्मा,दीनानाथ सोनकर आदि उपस्थित रहे। पूजन के अवसर पर अशोक अग्रवाल ने सरकार,प्रशासन व पुलिस से आशा व्यक्त की कि अगले 72 घंटे मे हमे लीला करने की प्रशासन की ओर से अनुमति भी मिल जाएगी। लीला आयोजन के लिए रोज विधिवत कश्मीरी गेट महाराजा अग्रसेन पार्क मे कलाकार अभ्यास कर रहे है।पात्रों के लिए विशेष पोशाक व सामग्री तैयार है।



लवकुश लीला सचिव अर्जुन कुमार ने बताया कि इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपरष्ट्रपति वैकैया नायडू, व अन्य रामभक्त नेताओ को लीला मे निमंत्रण भेजा जा चुका है इस बार लीला में केंद्रीय राज्यमंत्री फगन सिंह कुलस्ते,राजस्थान के सांसद अर्जुन लाल मीणा ,भाजपा नेता विजय जौली इंद्र , गगन मालिक राम बनेगे, भोजपुरी अभिनेत्री पायस्त पंडित सीता रूप मे अभिनय करेंगी। सांसद मनोज तिवारी व रवि किशन भी लीला में अभिनय करेंगे। फ़ोटो केप्शन--सिविल लाइन्स में लवकुश रामलीला मंचन के लिए विधिवत शस्त्र पूजा करते लीला के प्रधान अशोक अग्रवाल, सचिव अर्जुन कुमार,उपप्रधान सत्य भूषण जैन,अशोक कटारिया, दीनानाथ सोनकर आदि।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे