OnePlus Nord की सेल से पहले बंपर डिमांड, बना दिया नया रेकॉर्ड

द वीकली टाइम्स, शुक्रवार 24 जुलाई 2020, नई दिल्ली। वनप्लस की ओर से कंपनी का सस्ता स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड लॉन्च कर दिया गया है और इस फोन का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। शॉपिंग साइट ऐमजॉन पर फोन के लिए दी गई 'नोटिफाइ मी' रिक्वेस्ट पर 40 लाख से ज्यादा लोगों ने क्लिक किया है। इसकी प्री-बुकिंग 28 जुलाई को होने जा रही है और पहली सेल 4 अगस्त को होगी।ढेर सारे हाइप और लंबे इंतजार के बाद टेक कंपनी वनप्लस ने अपना अफॉर्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Nord लॉन्च कर दिया है। 21 जुलाई को लॉन्च किए गए इस डिवाइस को लेकर बायर्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और सेल शुरू होने से पहले ही इसने नया रेकॉर्ड बनाया है। लाखों बायर्स यब स्मार्टफोन खरीदने को तैयार हैं और यह बात फोन की ऐमजॉन लिस्टिंग से सामने आई है। OnePlus Nord सबसे ज्यादा एंटीसिपेटेड फोन के तौर पर सामने आया है, यानी कि इसका सबसे ज्यादा इंतजार हो रहा है।



ई-कॉमर्स साइट ऐमजॉन पर फोन के सामने दिए गए 'Notify Me' बटन पर अपने ईमेल एंटर कर सबसे ज्यादा यूजर्स ने रिक्वेस्ट रजिस्टर करवाई हैं। नए मिड-रेंज स्मार्टफोन को कंपनी पिछले महीने से ही टीज कर रही थी और ऐमजॉन पर किसी और स्मार्टफोन के मुकाबले इसका क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। amazon.in पर 40 लाख से ज्यादा बायर्स ने फोन उपलब्ध होने पर उन्हें नोटिफिकेशन मिले, इसके लिए Notify Me बटन पर क्लिक किया है। किसी भी दूसरे फोन के मुकाबले यह नया रेकॉर्ड है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने श्री खूबो मंघाराम गुरनानी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ओमान चैप्टर का बनाया अध्यक्ष