प्रधानमंत्री ने कन्नौज सड़क दुर्घटना पर शोक प्रकट किया
द वीकली टाइम्स, शनिवार 11 जनवरी 2020, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु हो जाने पर गहरा दुख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, “उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।