18 जनवरी और 2 फरवरी, 2020 के बीच ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह नहीं होगा

द वीकली टाइम्स, शनिवार 11 जनवरी 2020, नई दिल्ली। 18, 19, 25 और 26 जनवरी, 2020 तथा 2 फरवरी, 2020 के दौरान गणतंत्र दिवस परेड/बीटिंग रिट्रीट समारोह 2020 की रिहर्सल और राष्‍ट्रपति भवन दिवस समारोहों के मद्देनजर राष्‍ट्रपति भवन प्रांगण में 18 जनवरी और 2 फरवरी, 2020 के बीच ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह नहीं होगा।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने श्री खूबो मंघाराम गुरनानी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ओमान चैप्टर का बनाया अध्यक्ष